CTH Story of Pradeep Raj (Hindi)

From Cross the Hurdles
Copyright © 2010 Cross the Hurdles. All rights reserved.


Pradeep gave this interview in Hindi. To see the English translation of this interview, click here

Cross the Hurdles brings you the inspiring story of Mr. Pradeep Raj who has achieved success despite of all the odds that came in her way. Here are the excerpts from our talk with Pradeep.

About Pradeep Raj

Pradeep Raj1.JPG
तेज़ प्रश्न!

1. आपकी सबसे पसंदीदा फिल्म
उ०. लगान

2. आपकी पसंदीदा किताबें
उ०. पहले कॉमिक्स पढता था पर अब कुछ ख़ास नहीं. बस विकलांगता से सम्बंधित किताबें और अखबार जरुर पढता हूँ.

3. आपका कौन सा रंग पसंद है?
उ०. नीला

3. आज तक अपने ऐसा कौन सा काम किया है जिसे आपने पागलपन की हद तक जा कर किया है?
उ०. शादी. मेरी पत्नी महारास्ट्र की है.

4. आपके लिए सबसे कीमती वस्तु क्या है?
उ०. प्यार

5. अगर आप किसी द्वीप पर अकेले रह गए तो आप किसके साथ रहना चाहेंगे?
उ०. अपनी पत्नी को

6. खाने में आपको क्या अच्छा लगता है
उ०. राजमा चावल, शाही पनीर और तंदूरी रोटी.

7. आपकी सबसे बड़ी ताकत?
उ०. मेरा confidence.

8. अगर आपको फिर जनम मिले तो आप किस रूप में धरती पर लौटना चाहेंगे  ?
उ०. राहुल गाँधी के रूप में

9. किन चीजों से आप नफरत करते हैं?
उ०. झूठ से, और जो लोग विकलांगों के नाम पर पैसा खा रहे हैं

10. सुबह जागने के बाद आप सबसे पहले क्या करते हैं?
उ०. एक बड़ा गिलास पानी पीता हूँ

11. रात में सोने से पहले आप क्या करते हैं ?
उ०. कंप्यूटर पर अपनी संस्था का काम क्योकिं दिन मे समय नहीं मिलता

12. आपको बेटे पसंद हैं या बेटियाँ  ?
उ०. बेटियां

13. आप सबसे ज्यादा बार कौन सा वाकया दोहराते हैं?
उ०. ऐसा कोई खास वाक्य नहीं है

14. अगर कभी ऐसा हो की धरती ५ मिनट में खत्म होने वाली है तो आप उस वक़्त क्या करेंगे ?
उ०. घर वालों के पास जाकर भगवान् को याद करूँगा

15. नए साल के आपने कौन सा प्रण लिया था?
उ०. इस साल तो खेलो में हो रहे भ्रस्टाचार को मिटाने का

16. आपको अगर किसी ने कोई उपहार देना हो तो वो क्या होना चाहिए ?
उ०. नई खूबियों वाला मोबाइल

17. अगर आपके कमरे में आग लग जाये तो आप सबसे पहले किसी बचायेंगे?
उ०. मेरे कमरे सिर्फ मैं और मेरी पत्नी ही होते है तो मैं अपनी पत्नी को ही बचाऊंगा

18. कौन सा देश या शहर आप देखना चाहेंगे?
उ०. पकिस्तान

19.आप अपने जीवनकाल में किस व्यक्ति से मिलना चाहेंगे?
उ०. अमेरिकेन रास्ट्रपति

20. अगर आप अपने जीवन में कुछ बदल पायें तो वो क्या चीज़ होगी?
उ०. लोगो कि विकलांगों के प्रति सोच


१. आप अपने रोज़ मर्रा के काम खुद करते हैं या किसी की सहायता लेते हैं...आप खुद को पूर्ण रूप से स्वावलंबी समझाते हैं या नहीं?
उ०. मैं अपने सारे कम खुद करता हूँ. हाँ मैं खुद को पूर्ण रूप से स्वावलंबी समझता हूँ.

२. आप इस वक़्त आप अपनी आजीविका हेतु किस कार्य में हैं ...मेरा मतलूब इस वक़्त आप का व्यवसाय क्या है और इस व्यवसाय को अपने क्यूँ चुना और कैसे अपनाया?
उ०. मैं विकलांगो के लिए समाज सेवा करना चाहता हूँ और नौकरी के बाद करता भी हूँ , पर मैं अपनी आजीविका हेतु UN में Contract पर कर्यरित हूँ.

३. हम जानते हैं आप विवाहित हैं...हमें बताएं आपको घर गृहस्ती सँभालने ने कभी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है? अगर हाँ तो किस तरह की दिक्कते आती हैं और आप उनसे कैसे निपटते हैं?
उ०. मेरे पत्नी भी शारीरिक रूप से विकलांग है, मुझसे भी ज्यादा. पर हमे ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता क्योकिं हम एक संयुक्त परिवार मे रहते हैं.

४. आप ने हमें बताया की आप खेल में रुचि रखते हैं और भारत के अंतर्राष्ट्रीय स्टार पर खेल भी चुके हैं और हमें मेडल भी दिलवा चुके हैं... अपने इस सफ़र में आपको किन परेशानियों का सामना करना पड़ा. ये भी बताएं की आपको कैसा महसूस हुआ जब आप अपने देश के लिए भाग ले रहे थे और जीत रहे थे?
उ०. हाँ मैं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल भी चुका हूँ पर मेरा अंतर्राष्ट्रीय मेडल नहीं आया है. पर मैंने मैच जरुर जीते है जब मैं जीता तो मुझे बहुत ही गर्व हुआ के मन देश के लिए खेला और जीता हूँ. मैंने नेशनल बहुत जीते हैं. विकलांगो के खेलो के लिए जो संस्था भारत मे काम कर रही है PCI वो बहुत ही भ्रष्ठ है जिसके कारण मेरे जैसे जाने कितने विकलांग खिलाडी आज तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नहीं खेल पाये. इसलिए मैंने ये आवाज़ उठाई और सरकार के सामने रखी. बहुत RTI लगाईं और PCI का पर्दाफाश कर दिया. पर वो लोग बहुत शक्तिशाली हैं उन्होंने मुझे बहुत धमकाया पर मैं नहीं डरा और जावेद आबिदी जी ने मेरा साथ दिया हमने खेल मंत्री के घर पर धरना दे दिया.

५. आप अपना खली समय कैसे बिताते हैं?
उ०. खाली समय नहीं मिलता, अगर मिलता है तो घर वालो के साथ बिताता हूँ.

६. क्या कभी आप को किसी भावावेश का सामना करना पड़ता है आपकी शारीरक असक्षमता को लेकर? कभी मानसिक रूप से खुद को कमज़ोर पाते हैं? अगर हाँ तो आप तब कैसे उसका सामना करते हैं?
उ०. नहीं मैं कभी खुद को अपनी शारीरक असक्षमता को लेकर मानसिक रूप से कमज़ोर नहीं पाता हूँ.

७. जब आप को कोई सहानुभूति या हमदर्दी दिखता है, मेरा मतलूब अगर आप पर कोई तरस करता है आपको कैसा महसूस होता है. तब आप उस व्यक्ति से क्या कहते हैं?
उ०. गुस्सा आता है. तब आप उस व्यक्ति से कहता हूँ ये काम मैं खुद कर सकता हूँ.

८. क्या आपको कभी विभेदन क्षमता का सामना करना पड़ा है?
उ०. हाँ करना पड़ा है.

९. आप ऑफिस कैसे आते जाते हैं?
उ०. अपने honda activa स्कूटर से, कभी कभी बस और मेट्रो से.

१०. आप लोगों को क्या सन्देश देना चाहेंगे?
उ०. हमारी अक्षमताओं को ना देखे, हमारी क्षमताओं को देखे. हम कर सकते है बस एक मौका चाहिए.

११. आप Cross the Hurdles के बारे क्या सोचते हैं?
उ०. बाधाओं को पार करने के लिए आत्मविश्वास, बड़ी सोच और एक जूनून की जरुरत होती है. आपकी www.crossthehurdles.com की स्थापना की सोच एक बड़ी सोच है.