एल्जाइमर डिजीज
From Cross the Hurdles
एल्जाइमर डिजीज क्या है?
अल्जाइमर डिमेंशिया का ही एक रूप होता है। डिमेंशिया के सारे मामलों में सबसे अधिक मामले अल्जाइमर के ही देखने में आते हैं। अल्जाइमर से मौजूदा समय में 2.66 करोड लोग पीड़ित हैं। इस रोग में दिमाग का धीरे-धीरे करके क्षय होता जाता है और लोगों को बोलने-समझने, याद रखने इत्यादि में दिक्कतें अनुभव आने लगती हैं और अंतत: उनकी मृत्यु हो जाती है। कैंसर और एड्स के बाद यह सबसे अधिक जानलेवा रोग माना जाता है।
अल्जाइमर्स के लक्षण एकदम से सामने नहीं आते, जिससे शुरूआती चरण में ही इसकी पहचान कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है।